कथैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार और बृहस्पतिवार की देर रात्रि में गोपीनाथपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर कथैया थाना पुलिस ने धान की भूसी लदी पिकअप वैन से 100 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया वही बृहस्पतिवार करीब 12:00 बजे कथैया थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिल की धान के भूसी नदी पिकअप से शराब मंगाया गया है जिसको लेकर छापेमारी कर सौ कार्टन विदेशी शरा