सोमवार को पुलिस ने गुज्जरवाडा से दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l जिनके कब्जे से 30 लाख 40 हजार रुपए क़ीमत की 152 ग्राम स्मैक बरामद हुई है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने इजहार पुत्र नौशाद व सलीम पुत्र आलिम बताये हैँ l दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l