खलीलाबाद: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों ने 85 स्थानों पर 2576 वाहनों की की जांच
एसपी संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद भर के समस्त थानों द्वारा 85 स्थानों पर रविवार की सुबह 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक 2576 वाहनों को किया गया चेक। जहां 415 स्टैंड बड़ों के ऊपर कार्रवाई की गई। वहीं 12 चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म उतरवायी गई। 10 चार पहिया वाहनों से हुटर उतरवाया गया।अन्य गाड़ियों का किया गया चालान।