सेन्हा: सेरेंगहातू तोड़ार छठ समिति ने अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की, कार्रवाई अब तक लंबित
आगामी छठ पर्व को लेकर लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा अंचल क्षेत्र के सेरेंगहातू तोड़ार छठ पूजा समिति ने मंगलवार शाम 4 बजे अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत को अवगत कराते हुए कोयल नदी छठ घाट से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने का अनुरोध किया। समिति ने कहा कि छठ पर्व नजदीक है और नदी तट पर लगातार बालू उठाव से घाट की स्थिति खराब होती जा रही है।