करगहर: लडुई में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पुलिस ने पति सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
करगहर थाना क्षेत्र के लडूई गांव में दहेज के लिए एक 24 वर्षीय नव विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतक पूजा कुमारी के पति छोटे लाल खरवार तथा सास लालझारो देवी -ससुर बिगन खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है की पूजा की शादी अप्रैल 2024 में लडूई गांव में छोटे लाल खरवार से हुई थी। शादी के बाद से ही एक बाइक तथा ढाई लाख रुपए की....