अमौर: अमौर में ओवैसी की सीमांचल यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता और मुखिया प्रतिनिधि इनायत खान ने कहा- इससे नहीं होगा फायदा
Amour, Purnia | Sep 29, 2025 अमौर विधानसभा में ओवैसी की सीमांचल यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता इनायत खान ने कहा कि इससे सीमांचल को कोई फायदा नहीं होने वाले हैं और पिछले साल लोगों ने बाहकावे में जाकर वोट मीम को दे दिए थे।