कुर्था थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कुर्था से 26 क्विंटल चावल, 30 किलो चना दाल और 25 किलो चना चोरी हो गया। 52 बोरी अनाज चोरों ने रात में उड़ा लिया, लेकिन पास के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कोई छात्रा या कर्मी को भनक न लगी। न रात्रि प्रहरी है, न सीसीटीवी। प्रधानाध्यापक की प्राथमिकी के बावजूद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।