बलरामपुर: गांजा तस्करी में दोषी को कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा, लगाया ₹10 हजार का जुर्माना
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2014 में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में गांजा तस्करी के एक मामले में शुक्रवार को आरोपी को दोषी करार देते हुए न्यायालय ने तीन वर्ष का कठोर कारावास व 10,000 रुपये का अर्थदंड सुनाया है।