बंजरिया: चैलाहा टाल के सद्दाम की 15 अक्टूबर को अपराधियों ने इसी कमरे में गोली मारकर की थी हत्या, फोरेंसिक टीम ने की जांच
चैलाहा टाल के सद्दाम की 15 अक्टूबर को अपराधियो ने इसी कमरे में गोली मार कर हत्या कर दी थी,फोरेंसिक टीम ने की जांच। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने सोमवार दो बजे बताया कि यहां से कई पटाखे बरामद हुए है। हत्यारोपियो ने पुलिस को बताया था,कि गोली मारते वक्त पटाखा बजाया था। ताकि गोली की आवाज आस पास के लोगो को सुनाई न दें। सात हत्यारोपी को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है।