मनिया: खाद्य सुरक्षा दल और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, कई जगहों पर 600 किलो खराब मावा कराया नष्ट और लिए नमूने
Mania, Dholpur | Oct 19, 2025 खाद्य सुरक्षा विभाग धौलपुर की टीम ने शनिवार देर रात कार्यवाही करते हुए राम लखन पुत्र रामवीर मावा निर्माता से मावा एवं मिल्क पाउडर क्रीम, रिफाइंड पामोलिन तेल, स्किम्ड मिल्क पाउडर के नमूने लिए। साथ ही 100 किलो मावा को एवं मिल्क पाउडर को मौके पर नष्ट करवाया। वहीं लगभग 80 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर एवं 6 पीपे रिफाइंड पामोलिन तेल को मौके पर ही जप्त कर सुरक्षित अभिर