प्रतापगढ़: नगर कोतवाली पुलिस ने पड़ाव वार्ड से गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर रविशंकर उर्फ गुड्डू (50) को पड़ाव वार्ड से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.2 किलो नाजायज गांजा व 150 रुपये बरामद किए। कोतवाल ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया की आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।