रेलमगरा: रेलमगरा प्रधान ने केलवा, धायला सहित राजसमंद के कई गाँवों में शोक-संतृप्त परिवारों को दी सांत्वना
रेलमगरा प्रधान ने केलवा, धायला सहित राजसमंद के कई गाँवों में शोक-संतृप्त परिवारों को सांत्वना दी। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने केलवा, धायला, पोदावली, और मादड़ी गाँवों का दौरा किया। उन्होंने इन क्षेत्रों के उन परिवारों के बीच पहुँचकर शोक-संतृप्त परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।