खोदावंदपुर: मैदान में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
आगामी 30 अक्टूबर को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है।। बुधवार को सुबह से लेकर शाम करीब पांच बजे अधिकारियों की टीम प्रखंड मुख्यालय मैदान में मौजूद रहे। मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार, एसडीपीओ नवीन कुमार, सीओ प्रीति कुमारी समेत अन्य ने हेलीपेड का जायजा लिया।