धुरकी थाना छेत्र के सगमा गांव स्थित भुईयां टोली में सीनियर डिविजन सिविल कोर्ट आदेश पर एक एकड़ दस डिसमिल जमीन भुइयां के जमीन को आदिवासी बैगा को दखल दिलाने के बाद पीड़ित परिवारों द्वारा अपने गृहस्ती के समान के साथ सगमा धुरकी मुख्यपथ को जम कर दिया गया है. जिससे उक्त सड़क पर चलने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जाम के कारण छोटे बड़े वाहन फसे हुए है. जानकार