मांडू: मांडू विधायक ने चरही मंडाटांड के पास तालाब के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया
Mandu, Ramgarh | Oct 13, 2025 मांडू विधानसभा के विधायक तिवारी महतो ने विधायक मद के तहत चूरचू प्रखंड के चरही मंडाटांड के समीप तालाब में सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम विधायक का स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी ने माला पहन कर उनका स्वागत किया इस मौके पर आजसू पार्टी जिंदाबाद तिवारी महतो जिंदाबाद आदि के नारे लगाए गए। विधायक ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनता के सुविधा