सीकरी: सीकरी पुलिस ने अनजान लोगों से लड़की बनकर चैट कर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को वजीरखेड़ी जंगल से गिरफ्तार किया
सीकरी थाना अधिकारी टीकम सिंह द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत लगातार धड़पकड़ कार्रवाई की जा रही है ।पुलिस ने साइबर सेल दी 1930 की शिकायत पर लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नासिर पुत्र आमीन जाति मेव उम्र 21 साल निवासी गांव झांझर को वजीरखेड़ी जंगल से गिरफ्तार किया। दो मोबाइल किए जप्त।