फिरोज़ाबाद: महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला युवक थाना दक्षिण की मिशन शक्ति टीम के हत्थे चढ़ा
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना दक्षिण पुलिस ने महिलाओं पर अश्लील कमेंट और फब्तियां कसने वाले एक युवक को मंगलवार देर रात 11 बजकर 30 मिनट करीब पर गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक आदित्य कौशिक मय महिला मिशन शक्ति टीम गश्त के दौरान ट्रांसपोर्ट वाली गली जैन मंदिर के पास पहुंचे, जहां आरोपी विनोद पुत्र राजू (उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी करबला गली नं. 10) दबोचा।