फर्जी दस्तावेजों पर वर्षों से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक लिव-इन पार्टनर संग गिरफ्तार <nis:link nis:type=tag nis:id=DehradunNews nis:value=DehradunNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=BangladeshiArrested nis:value=BangladeshiArrested nis:enabled=true nis:link/>
देहरादून पुलिस और एलआईयू (LIU) ने संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने बांग्लादेशी नागरिक मामून हसन (28) और उसकी लिव-इन पार्टनर रीना चौहान, निवासी उत्तराखंड, को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि मामून लंबे समय से फर्जी भारतीय दस्तावेजों के आधार पर देहरादून में रह रहा था और एक स्थानीय क्लब में बाउंसर की नौकरी कर रहा था। जांच के अनुसार, रीना ने अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम और पते का इस्तेमाल करके मामून के लिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य पहचान पत्र तैयार करवाए। इन दस्तावेज़ों की मदद से वह वर्षों तक भारत में सहज रूप से रह रहा था।