रामगढ़ चौक: रामगढ़ चौक BDO ने कार्यालय कक्ष में स्वच्छता कर्मियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित BDO ने कार्यालय कक्ष में बुधवार 1बजे स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की।जहां BPM,प्रखंड स्वच्छता समन्वय,पंचायत पर्यवेक्षक,उपस्थित रहे। बैठक में BDO ने सभी पंचायत पर्यवेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बार स्वच्छतोत्सव कार्यक्रम को त्यौहार के साथ जोड़ा गया है।नवरात्र चल रहा है। इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।