बूंदी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर बून्दी द्वारा चाइनिज मांझे के क्रय / विक्रय पर रोकथाम बाबत आदेश की पालना में भंवरसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध चाइनिज मांझे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चाइनिज मांझे की 08 चरखी / गट्टा सहित एक मुल्जिम अविनाश सुमन को गिरफ्तार करन