पटना ग्रामीण: नाग पंचमी पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने की पूजा
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे नाग पंचमी के अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के राजधानी पटना स्थित सरकारी आवास पर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए और पूजा कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी शामिल रहे।