नगरोटा बगवां: विधायक नगरोटा बगबा RS बाली ने कहा, सखी निवास कामकाजी महिलाओं के लिए होगा बेहद लाभदायक
सोमवार को मिली जानकारी अनुसार नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के रजियाना पंचायत में कामकाजी महिलाओं के लिए 8.34 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सखी निवास छात्रावास का शिलान्यास विधायक आरएस बाली ने गांव के बुजुर्गों से करवाया। करीब 50 कमरों वाले इस छात्रावास से महिलाओं को सुरक्षित व स्थाई आवास सुविधा मिलेगी। बाली ने अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।