नारनौल: नारनौल अनाज मंडी में बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान परेशान
बाजरे की सरकारी खरीद न होने को लेकर नारनौल के किसान परेशान नजर आ रहे हैं एक तरफ बारिश में बाजरे के भीगने का डर तो दूसरी तरफ व्यापारियों द्वारा उचित मूल्य पर बाजार न खरीदने से किसान काफी चिंतित और परेशान है। किसानों ने सरकार से अपील है कि सरकार उचित रेट पर बाजार खरीदे या उचित भावांतर दे ताकि किसानों की भरपाई हो सके।