कुंवरिया: डूमखेड़ा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश, होटल पर दी दबिश, शराब और निरोध बरामद
डूमखेड़ा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश: ग्रामीणों ने होटल पर दि दबिश, शराब और निरोध बरामद। राजसमंद जिले के कुंवारियां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मादड़ी के डूमखेड़ा गांव में एक अवैध होटल के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश दिखाया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर ग्रामीणों ने खुद ही इस होटल पर दबिश दी, जहां उन्हें अवैध धंधों के सबूत मिले।