नवाबगंज: ओसवाल गन्ना किसानों का दो साल का बकाया लेकर नवाबगंज में धरना पांचवें दिन तेज, गन्ना समिति पर मुकदमे की तहरीर
नवाबगंज में ओसवाल गन्ना किसानों के दो वर्ष के बकाया भुगतान को लेकर अनिश्चितकालीन धरने का पांचवां दिन रहा। सुनीता गंगवार ने किसानों संग थाने जाकर गन्ना समिति के खिलाफ मुकदमे की तहरीर दी। समाजवादी पार्टी व अधिवक्ता संघ ने समर्थन दिया। सुनीता ने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े लोग भुगतान रोककर बंदरबांट की साजिश कर रहे हैं।