बाढ़ के नाथचक गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत बाढ़ थाने में वादी के द्वारा लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई है। पीड़ित सुमित कुमार तिवारी ने बुधवार को लगभग 2 बजे बताया कि उसके घर के आगे जमीन छूटा हुआ है, जिसमें वह छत की छज़्जी निकाल रहा था, जिसका पड़ोसी ने विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया और मारपीट हुई।