कोलायत: देशनोक थाने में दो पक्षों के बीच मारपीट के क्रॉस मुकदमे दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, आम्बासर की घटना
लड़ाई झगड़ा करते हुए आपस में मारपीट की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाएं है। घटना 20 नवंबर की सुबह 9 बजे के आसपास अम्बासर की है।एक पक्ष की और से अम्बासर निवासी मूलाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने गोमती देवी पत्नी उम्मेदाराम, हरीश, लक्की, टीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।