सीकर के पलसाना कस्बे के गोवटी रोड पर रविवार शाम पांच बजे के करीब पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार गोवटी निवासी श्रवण कुमार, दीपिका व मोनिका घायल हो गए। घायलों को बाद में उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सीकर रैफर किया गया है। श्रवण कुमार के एक पैर में गंभीर चोट लगी है।