ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक युवक को पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
Takha, Etawah | Nov 3, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक युवक को पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज* आपको बताते चले कुदरैल निवासी बेंचेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर की बिजली खराब होने पर उसने मिस्त्री को बुलाया था। तभी गांव के सुलेश और उमेश पहुंचे और मिस्त्री को काम से रोककर भगा दिया। विरोध करने पर दोनों ने बेंचेलाल के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर घायल कर दिया।