लटेरी: लटेरी में वन भूमि से 12 अतिक्रमणकारी बेदखल, 25 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई
लटेरी मे वन मंडलाधिकारी के आदेश के पालन में बड़ी कार्रवाई की गई। वन परिक्षेत्र की बीट मुंडेला के कक्ष क्रमांक 383 में 12 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमण बेदखली की कार्रवाई की गई। इन अतिक्रमणकारियों ने पूर्व में वन स्टाफ के साथ झगड़ा किया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना लटेरी में दर्ज की गई थी। उन्होंने वन भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोई थी। रविवार को 02 जेसीबी