रोहतक: अभय चौटाला के बयान पर हंगामा, बोले- विपक्ष इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से घबराया
Rohtak, Rohtak | Oct 13, 2025 इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला की विवादित बयान को लेकर चारों ओर हंगामा मचा हुआ है हालांकि अभय सिंह चौटाला ने इस मामले को विपक्ष की चाल बताया है।दरसल अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वाई पुरन कुमार की आत्महत्या की सूचना देने वाले युवक को कहा था कि "आपा के करे" उन्होंने कहा विपक्ष इनेलो की लोकप्रियता से घबरा गया इसलिए बयान को तरोड-मरोड़ कर पेश किया।