चांडिल: मुटुदा गांव में धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
चौका थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव मुटुदा में एक व्यक्ति को गर्दन में तेज धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दिया है।मृतक की पहंचान 57 वर्षीय सोयना मुंडा के रुप में किया है।सूचना मिलने पर मृतक के घर तक पुलिस पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गुरुवार दोपहर 3 बजे चौका थाना एसाई भगवान गौड़ ने बताया कि।