जीरापुर: झाड़ मऊ में निकला संघ का भव्य पथ संचलन, ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत
झाड़ मऊ में आज रविवार की सुबह, 10 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में भव्य पथ संचलन निकाला गया । यह आयोजन केवल उत्सव तक सीमित न रहकर समाज के लिए संगठन, अनुशासन और संस्कृति का सशक्त संदेश लेकर आया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में संजय पालीवाल जिला सह कार्यवाह उपस्थित रहे और उद्बोधन में गौरवशाली इतिहास इस दौरान संघ स्थापना की पृष्ठभूमि और ध्य