पंधाना: रूस्तमपुर और कुमठी के बीच नहर में 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिला
रूस्तमपुर ओर कुमठी के बीच बड़ी नहर के पास चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद 65 वर्षीय व्यक्ति शौच करने के लिए नहर किनारे वाले रास्ते पर गया था काफी समय होने के बाद जब 65 वर्षीय वृद्ध नहीं लौटा तो उसके परिवार वाले ढूंढने निकले तो पता चला नहर में दो किलोमीटर दूर एक वृद्ध का तैरता हुआ शव मिला है