नवनीत चांद ने कहा नियानार के धान संग्रहण केंद्र में हजारों क्विंटलअनाज कचरे में बदल जाता है तब अधिकारी कहते हैं जांच करवाई जाएगी, इसी तरह हमारे किसान जी तोड़ मेहनत कर गुणवत्ता वाले धन उगते हैं और ध्यान संग्रहण केंद्र में बेचते हैं परंतु वेयरहाउस में वही चावल अचानक खराब हो जाता है तब भी जिम्मेदार सोए नजर आते हैं।