डायल 112 की पुलिस ने स्टेशन रोड में भटकती एक किशोरी को ग्रामीणों की सूचना पर फतुहा थाना लाया है। किशोरी की उम्र 15 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। किशोरी गूंगी है। वह अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही है। कुछ भी नहीं बताने के कारण किशोरी कौन है,कहां की है, कैसे फतुहा आयी,कुछ भी अता-पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस किशोरी को शेल्टर होम भेजने की तैयारी कर रही है।