देहरादून: फर्जी तरीके से UKSSSC परीक्षा देने की योजना बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शनिवार को फर्जी तरीके से uksssc परीक्षा देने की योजना बनाने वाले आरोपी को थाना रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा हेतु किया था तीन परीक्षा केदो से आवेदन वहीं आरोपी द्वारा परीक्षा हेतु निर्धारित उम्र निकालने के कारण भारती होने के उद्देश्य से बनाए गए थे फर्जी दस्तावेज।