छौड़ाही: सोने शतन इंटर महाविद्यालय राजोपुर में प्राचार्य और आदेश पालक के साथ जमकर हुई मारपीट
शनिवार को लगभग 4:00 बजे में सोने शतान इंटर महाविद्यालय राजोपुर कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य और आदेश पालक के साथ हुई जमकर पिटाई। जिसमें प्राचार्य सुख शरण प्रसाद ने बताया आदेशपालक उदित दास,सुधीर कुमार दास, राजेश कुमार सिन्हा ने गाली गलोज करते हुए लात घुसो एवं जूते से पिटा और गोली मारने की भी धमकी दी। प्राचार्य ने बताया 2008 से ही विभाग द्वारा शिक्षकों और कर्मचा