भलेई: पूर्व विधायक पवन नैय्यर ने खज्जियार मंडल के अंतर्गत टपूण पंचायत के गाँव धार, चनेली और डिभरी का दौरा किया
Bhalai, Chamba | Sep 15, 2025 चंबा सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पवन नैय्यर ने खज्जियार मंडल के अंतर्गत टपूण पंचायत के गाँव धार, चनेली और डिभरी का दौरा किया। इस दौरान जहां उन्होंने लोगों के हुए नुकसान जायजा लिया तो वहीं उनकी समस्याएं भी सुनीं। इसके अलावा टपूण पंचायत के गाँव धार, चनेली और डिभरी के 60 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की।