खरगौन: जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण सुगम और समावेशी होगा
खरगोन जिले में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को सुगम और समावेशी बनाने के उद्देश्य से दिव्यांगजन नामांकन के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पोर्टल पर पंजीकृत दिव्यांगजन का मिलान मतदाता सूची से करे।