तीसरी नेशनल लोक अदालत में 2667 प्रकरण निपटाए, सतना में 5442 लोगों को मिला न्याय, 23.57 करोड़ के अवार्ड पारित.. #court
सतना जिला न्यायालय में शनिवार को करीब 11 बजें आयोजित इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत ने लंबित विवादो का समाधान किया,लोक अदालत में कुल 2667 प्रकरण निपटाए गए,जिससे 5442 लोगो को लाभ मिला अलग-अलग मामलो मे कुल 23.57 करोड़ रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए,एवं अलग-अलग मामलों में निम्न प्रकार से श्रम न्यायालय के खंडपीठ, कुटुंब न्यायालय के खंडपीठ, जिला न्यायालय के खंडपीठ