राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देते हुए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा एवं धार्मिक स्थलों से जुड़े विकास कार्य को आमजन के हित में समर्पित किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन,विद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।