मीरगंज में सड़क की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग मंगलवार दोपहर 1 बजे मीरगंज नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और बैनर-पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। धरने में महिलाएं, युवक, युवतियां और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मीरगंज व्यापार मंडल के पीछे सैकड़ों घर हैं।