हमीरगढ़: 20 वर्षीय युवक लापता, तालाब की पाल पर मिला कोट, गोताखोरों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला
हमीरगढ़। नगर पालिका में स्थित मंगरोप रोड नई आबादी से 10 जनवरी को 20 वर्षीय युवक लापता हो गया था, हमीरगढ़ तालाब की पाल के पास से कार्तिक का कोट मिला, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलवाया, करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद कार्तिक के शव को बाहर निकाल लिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय उपजिला चिकित्सालय भिजवाया है।