भिनगा: जिला अस्पताल भिनगा में बच्चा बदलने की आशंका पर हुआ हंगामा, इलाज के दौरान नवजात बच्चे की मौत, कार्रवाई जारी
भिनगा जिला अस्पताल में 6 नवंबर को बच्चा बदलने की आशंका पर दो परिवारों ने हंगामा किया था। वहीं एक प्रसव पीड़िता के परिवार का आरोप था की ऑपरेशन मे उन्हें लड़का होने की जानकारी मिली, फिर लड़की होने की बात कही गई। डीएनए टेस्ट के बाद परिजनों को बच्चा सौंपने की बात कही गयी थी। वही आज SNCU वार्ड में इलाज के दौरान बच्चें की मौत हो गई पुलिस कार्रवाई में जुटी है।