सन्ना बस स्टैंड में ग्राम पंचायत ने काटे साल वृक्ष के हरे पेड़, बीडीसी राकेश गुप्ता ने तहसीलदार को लिखा पत्र
Sanna, Jashpur | Aug 7, 2025 वीडियो में देखिए – सन्ना तहसील के बस स्टैंड और उससे लगे क्षेत्र में जिन्दा हरे साल के पेड़ बेरहमी से काट दिए गए हैं। ये वही साल वृक्ष हैं जिन्हें आदिवासी समाज देवतुल्य मानता है और सरहुल पूजा में इन्हीं पेड़ों के फूल चढ़ाए जाते हैं। जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए तहसीलदार को पत्र लिखकर कहा है कि हर साल ग्राम पंचायत द्वारा हरे इमारती पेड