कर्वी: चित्रकूट के कोषागार से पेंशनर्स के खाते में अनियमित भुगतान मामले में गठित हुई SIT की टीम, एसपी ने दी जानकारी
चित्रकूट के कोषागार में पेंशनर्स के खाते में हुए अनियमित भुगतान मामले में गठित की गई SIT की टीम के संबंध में पुलिस अधीक्षक के चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने आज शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे बयान जारी किया है। एसपी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर सीओ सिटी के नेतृत्व में की टीम गठित की गई है। एविडेंस कलेक्ट होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।