_आपकी योजना-आपकी- सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में सेवा का अधिकार शिविर का आयोजन_ शिविर की अध्यक्षता चराई में छतरपुर के एसडीएम आईएएस आशीष गंगवार ने किया छतरपुर: छतरपुर प्रखंड के मुरुमदाग, चराई और हुलसम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में तीनों पँचायत में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया।