घाटमपुर: भीतरगांव में किसान धड़ल्ले से जला रहे पराली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
भीतरगांव इलाके के खेतों में मंगलवार शाम 5:00 बजे किसानों द्वारा धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही है। किसानों को न तो प्रशासन का डर है और न ही कोर्ट का आदेश मायने रखता है। प्रशासन की ओर से पराली जलाने वालों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। पराली जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और चारों ओर धुंध फैलने से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।