रूपवास: रूपवास के सरकारी विद्यालय में सीबीईओ ने निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों की बैठक ली
रूपवास के मुख्य ब्लॉक अधिकारी लखनपाल सिंह ने सभी निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों को युवा महोत्सव में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने,विभाग द्वारा देय टाइम टेबल के अनुसार विद्यालय एवं परीक्षा संचालन करने,सभी बालवाहिनीयों द्वारा सुरक्षा मानकों का पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए पथ संचालन करने,यू डाइस की सभी प्रविष्टियों को समय पर भरने के निर्देश दिए।